बुध का गोचर

बुध का गोचर 7 फरवरी 2023 राशि परिवर्तन 12 राशियों की दशा व दिशा बदल देनेवाला व्यापार के स्वामी का गोचर

फरवरी में सबसे बड़ा परिवर्तन व्यापार का स्वामी बुध मकर में गोचर करेगा इसका सीधा असर आपके व्यापार आपके व्यक्तित्व और स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुद्ध का अपने मित्र की राशि में जाना काफी हद तक अच्छे फल देने वाला है बुध का परिवर्तन सभी राशियों पर एक जैसा प्रभाव नहीं होगा

7 फरवरी (Mercury Transit) को बुध ग्रह भी मकर राशि (Makar Rashi) में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध शनि (Shani Grah) का राशि है, जिसे बुध का मित्र माना जाता है.

ऐसे में वाणी, तर्क शक्ति और वाणिज्य-व्यवसाय के कारक ग्रह बुध का अपने मित्र की राशि में जाना कई राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम ला सकता है. तो चलिए जानते हैं, किन राशियों के लिए बुध का गोचर शुभ और सकारात्मक फल देनेवाला है.

बुध का गोचर

1. मेष (Mesh Rasi)

मेष राशि वालों के लिए बुध का ये गोचर बहुत ही अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है. मेष राशि वालों के तरक्की के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में सभी काम व्यवस्थित रूप से करेंगे. अपनी वाणी से सबका दिल जीत लेंगे. मेष राशि के जातकों में जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ेगी. अगर आप मेहनत करेंगे तो बिजनेस में भी आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. सफलता पाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. करियर के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.

वृष राशि (Vrishabh Rashi)

वृष राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जिन्हें बुध ग्रह का मित्र माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि में बुध द्वितीयेश और पंचमेश होते हैं और बुध ग्रह का गोचर इस राशि के नवम स्थान यानी भाग्य स्थान में हो रहा है. ऐसे में बुध ग्रह के गोचर से आपको भाग्य का साथ मिलेगा और भाग्य की वजह से ही धन की प्राप्ति होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है, शिक्षा, प्रणय संबंधों, वाणी और संतान को लेकर शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

मिथुन राशि-(Mithun Rashi)

राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए बुध हर तरह से सफलता दिलाने वाले सिद्ध होंगे। कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी ही किसी भी तरह के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हों तो भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा किंतु इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें। विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। ससुराल पक्ष से भी सहयोग के योग। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो भी ग्रहफल अनुकूल रहेगा।

कर्क राशि-( Kark Rashi)

राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ही गुप्त शत्रु भी प्रभावी रहेंगे और आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ेंगे। यात्राएं अधिक करनी पड़ेगी। कष्टकर यात्रा का भी योग बनेगा। मित्रों तथा संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति। विवादित मामले बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी। इन सबके बावजूद ननिहाल पक्ष से सहयोग मिलेगा। विदेशी नागरिकता के लिए प्रयास करना सफल रहेगा।

सिंह राशि-( Singh Rashi)
राशि पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए बुध विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए वरदान की तरह है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। यहां तक कि प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग के योग। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य अथवा व्यापार आरंभ करना हो तो भी पूर्ण सफलता मिलेगी।

कन्या राशि (Kanya Rashi)

कन्या राशि में बुध ग्रह की अपनी राशि है और इस राशि में बुध पंचम स्थान में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के लिए बुध दशमेश भी होते हैं. इससे आपको रोजगार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं, लोग आपकी बुद्धि और तर्क शक्ति की प्रशंसा करेंगे और इन गुणों की बदौलत आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी मुनाफा होगा और कारोबार में अच्छी डील हासिल कर सकते हैं. नया व्यवसाय शुरु करने का यह अच्छा समय है.

तुला राशि (Tula Rashi)

बुध तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और बुध ग्रह का यह गोचर इस राशि के चौथे भाव में होगा. ऐसे में जो जातक देश के बाहर हैं, वे परिवार से मिलने के लिए वापस आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन संपत्ति से जुड़े मामलों में अधिक धन खर्च हो सकता है. इसके अलावा माता और परिवार के साथ रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी. साथ ही घर-परिवार का माहौल शांतिपूर्ण और खुशहाल बना रहेगा.

वृश्चिक राशि ( Vrishchik Rashi)

राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव खट्टे मीठे अनुभव का सामना करवाएगा। गुप्त शत्रुओं की अधिकता रहेगी और वे आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर जाने नहीं देंगे। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। दवाओं के रिएक्शन से बचें। जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। इन सबके बावजूद आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। रुका हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद है।

धनु राशि (Dhanu Rashi)

धनु राशि में बुध का गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव इस राशि के सातवें और दसवें भाव के स्वामी भी हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को रोजगार के क्षेत्र में भारी मुनाफा होने वाला है. साथ ही कारोबार से जुड़े लोगों को अचानक धन लाभ होगा और रुका हुआ धन वापस भी मिल सकता है. इस दौरान आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और माहौल खुशनुमा रहेगा. इसके अलावा पार्टनर या पत्नी के माध्यम से भी धन लाभ के योग हैं.

मकर राशि (Makar Rashi)

राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए बुध अधिक भागदौड़ और अपव्यय का सामना करवाएंगे। मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। यात्रा सावधानी पूर्वक करें,वाहन दुर्घटना से बचें। यात्रा के समय सामान चोरी होने से भी बचाएं। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और कठिन प्रयास करने होंगे। कोर्ट कचहरी तथा मुकदमेबाजी पर अधिक खर्चा होगा। किसी भी तरह के विवाद से दूर ही रहें।

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)

राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए बुध बेहतरीन सफलता दिलाएंगे। आय के साधन तो बढ़ेंगे ही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो भी अवसर अनुकूल रहेगा। कम परिश्रम पर भी लाभ अधिक होगा।

मीन राशि (Meen Rashi)

मीन राशि में बुध का गोचर उनके ग्यारहवें भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध कुंडली में चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं. बुध गोचर का यह समय आपके लिए धन-संपत्ति, पत्नी और कारोबार से जुड़ी इच्छाओं की पूर्ति का समय है. इस दौरान प्रॉपर्टी के व्यवसाय या जमीन की खरीद-बिक्री में अच्छा मुनाफा होने के योग हैं, साथ ही साझेदारी के कारोबार में खूब फायदा होगा. इसके अलावा पत्नी या ससुराल की तरफ से भी आमदनी हो सकती है. साथ ही इस दौरान आपको अपने भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *