5 गलतियाँ जो मैरिड लाइफ को बर्बाद कर सकती है जिसे जानकर भी आप अनजान बन रहे हैं

हर इंसान चाहता है कि उसका रिलेशनशिप अच्छा बना रहे. लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है.वैसे तो हमेशा प्रयास रहता है कि रिश्ते की डोर को हम मजबूती से बंधे रखें.जीवन को बड़े प्रेम के साथ में एक दूसरे के साथ आनंद से व्यतीत कर सकेलेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है. वक्त के साथ रिलेशनशिप में खटास आ सकती है. अगर समझदारी न हो तो वो तलाक का रूप भी ले लेती है.

आज के समय में जहाँ सामाजिक बंधन कमजोर हो चुकें हैं. परिस्थितियां रिश्तों के लिए और भी घातक सिद्ध हो रही है.आज के वक्त में दौड़ते हुए जीवन में अगर रिश्तों को बचाना है तो सबसे जरूरी है समझदारी व प्रेम तभी हम रिश्तों को बचा सकते हैं ऐसे में आप इन 5 गलतियों करने से बचें जिससे आप हैप्पी मैरिड लाइफ आनंद ले सकें.

 

मैरिड लाइफ में न करें ये गलतियाँ

1.शांत रहे

अक्सर देखा जाता है कि पार्टनर छोटी छोटी बातो पे एक दूसरे से बहस करना शुरू कर देते हैं.और ये सामान्य कपल्स में देखा जाता है शुरुआत मैं इन चीजों को आप गंभीरता से लेते भी नहीं है मस्ती और मजाक के रूप में ही को हैंडल करते लेकिन समय के साथ में लगातार एसी परिस्थितियां बनती है.तो मन से एक दूसरे के प्रति प्रेम कई हद तक कम हो जाता है. रेस्पेक्ट ना के बराबर रह जाती.वैवाहिक जीवन के लिए नींव खोदने जेसी प्रस्थिति होती क्रिस लिन चीजों को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि आपका रिलेशनशिप बना रहेछोटी छोटी चीजों को मुद्दा ना बनाएं बल्कि प्रयास करें.एक दूसरे से बातचीत के माध्यम से अगर कोई विवाद तो उसे हल करेंन का प्रयास करें एक दूसरे का आरोप लगाया जाना बिल्कुल सही नहीं

2. माफी मांगना कृपया अपनी आदत में रखें

अक्सर पार्टनर्स गलतियों को सुलझाने के बाद एक दूसरे से माफी मांगने में शर्म करते है, जो एक अच्छी आदत नहीं है, हमेशा एक बेहतर रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समझना बेहद जरूरी है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखा गया है. कभी भी आपको डिबेट वाली भावना अपने रिलेशनशिप में नहीं लानी चाहिए, जिसका कभी भी अच्छा नतीजा नहीं निकलता बल्कि इससे झगड़ा और लंबा खिंचता है. इसलिए छोटी-छोटी गलतियों को भुला कर एक दूसरे को सॉरी बोल दें.

3. शक करने का स्वभाव कम करें

हमें अक्सर देखने को मिला है कि रिश्ते सिर्फ किसी शक के वजह से टूट जाते हैं, एक अच्छा पार्टनर हमेशा अपने सामने वाले को अच्छे नजरिए से देखता है, जिसका परिणाम लम्बे समय तक देखने को मिलता है, लेकिन आज कल रिश्तों को हमेशा शक के आधार पर देखा जाता है, पार्टनर एक दूसरे का मोबाइल चेक करते हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखने लगते हैं. ऐसी आदतें भरोसे को तोड़ती है और इंसान कभी भी एक अच्छे रिश्ते को निभाने में कामयाब नहीं होता, इसलिए कभी भी अपने जीवनसाथी पर शक न करें

4. रिश्तो में पास्ट को लेकर गड्ढे न खोदे

हमेशा एक अच्छे रिश्तों में पार्टनर कई बार उसकी पुरानी जिंदगी के बारें में बात करने लगता है, जो सबसे गलत बात है. जिंदगी में सबका अपना पास्ट होता है लेकिन जरूरी ये है कि अपने पास्ट को भुला कर अभी के चलते रिश्तों पर अपना विश्वास जमाएं और इसे बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ खास करते रहे. अगर आप पास्ट की बातें नहीं कढ़ करेंगे तो रिश्तों में कड़वाहट नहीं आयेगी

5. आपस में हमेशा दोष देना

गलतियां सबसे होती हैं, लेकिन अगर एक बात को लेकर इंसान हमेशा लड़ता रहे तो ये अच्छी बात नहीं है. हमेशा गलतियों पर चर्चा न करें, न ही एक दूसरे को हमेशा इल्जाम दें, क्योंकि ऐसा करने से बातों ही बातों में फिर हालात बिगड़ सकते है, बेहतर होगा की सब कुछ भूलकर हमेशा अपने जीवनसाथी को माफ कर दें और सामान्य तरीके से पेश आएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *